10 अद्भुत उपाय सावन में "भगवान शिव" को प्रसन्न करने के |
इस साल सावन का महीना विशेष योग लेकर आया है अगर आप की लाइफ में किसी तरह की कोई परेशानी या समस्या चला रही है या लम्बे
समय
से
किसी
परेशानी
से
झुझते
चले
आ
रहे
है
तो आप कुछ विशेष प्रकार से पूजा करके भगवन शिव से अखंड आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी परेशानियों से मुक्ति पा सकते है |
शिवपुराण में
दुखो
और
परेशानियों
से
मुक्ति
पाने
के
लिए
कई
उपाय
बताये
गए
है
उनमे
से
१० अद्भुत उपाय
आप
के
समक्ष प्रस्तुत
है-
v धन की कमी से निजात पाने के लिए - शिव पुराण के अनुसार अगर जातक धन या सम्पति लाभ पाना चाहता है तो उसे शिव लिंग पर काम से काम 1 मुठ्ठी साबुत चावल ( जो बिलकुल भी खंडित न हो) चढ़ाने चाहिए इससे अवशय ही शुभकारी फल प्राप्त होगा |
v पापो का नाश करने हेतु - जाने अनजाने हम सब से कई गलतिया या पाप हो जाते है उनका नाश करने के लिए शिवलिंग पर तिल अर्पितकरे, यह उपाय कर्मक्षय करनेमे बहुत लाभदायक है |
v संतान की कामना हेतु - जो जातक संतान की कामना रखते है उन्हें शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने चाहिए इसके अलावा सुयोग पुत्र की प्राप्ति हेतु धतूरे के पुष्प भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए |
v परेशानीयो का अंत हेतु - अगर लम्बे समय से कोई परेशानी आप का पीछा नहीं छोड़ रही है या घर में सूख समृद्धि बाधित है तो शिवलिंग पर “जौ “चढ़ाये , अवश्य ही फर्क मह्सुश करेंगे|
v पढाई में तेज होने हेतु :- विद्यार्थी पढ़ाई में तेज होने के लिए या अपनी बुद्धि को तेज करने के लिए दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग
पर
अर्पित करे इससे अवश्य लाभ मिलेगा |
v सांसारिक सुखो की प्राप्ति हेतु - शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करने पर समस्त सांसारिक सुखो और वैभव की प्राप्ति होती है |
v बीमारियों से निजात पाने हेतु - अगर कोई जातक टी.बी. की बीमारी से ग्रसित है और सारे उपाय के बावजूद छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो उसे शिवलिंग पर शहद अर्पित करना चाहिए इस उपाय से जल्द ही असर दिखाई देने लगेगा |
v सुन्दर और संस्कारी पत्नी की कामना हेतु - अगर जातक अविवाहित है और सुन्दर और संस्कारी पत्नी की कामना रखता है तो उसे शिवलिंग पर “बेला के पुष्प” चढ़ाना चाहिए , जिससे जातक का विवाहित जीवन सुखमय होगा |
v वाहन सुख की कामना हेतु- अगर आप वाहन की कामना रखते है तो शिवलिंग पर “चमेली के पुष्प” चढ़ाये जल्द ही आप की मनोकामना पूरी होगी |
v मोक्ष प्राप्ति हेतु - शिवलिंग
पर गंगाजल चढ़ाने सभी भौतिक सुखो के साथ साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your spot and motivation.